BIG BRAKING NEWS: अलीगढ़ः बीजेपी विधायक की पिटाई मामले में SO सस्पेंड, ASP को हटाया गया
- UP NO1 VOICE NEWS
- 13 अग॰ 2020
- 2 मिनट पठन
अलीगढ़ के गोंडा थाने में इगलास से बीजेपी विधायक राजकुमार सहयोगी और थाना प्रभारी के बीच मारपीट हो गई थी. विधायक ने पुलिसकर्मियों पर मारपीट और कपड़े फाड़ने का आरोप लगाया. वहीं एसओ का कहना था कि विधायक ने ही सबसे पहले हाथ उठाया था

up cm yogi aadity nath
CM योगी ने कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए
अलीगढ़ के गोंडा थाने में हुआ था विवाद
अलीगढ़ में बीजेपी विधायक की थाने में पिटाई मामले में योगी सरकार सख्त हो गई है. इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं. साथ ही संबंधित थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है और ASP ग्रामीण को भी हटा दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, इस मामले में गोंडा थाना के एसओ अनुज कुमार को सस्पेंड किया गया है, जबकि ASP ग्रामीण अतुल शर्मा का तबादला किया जा रहा है. बता दें कि अलीगढ़ के गोंडा थाने में इगलास से बीजेपी विधायक राजकुमार सहयोगी और थाना प्रभारी के बीच मारपीट हो गई थी. विधायक ने पुलिसकर्मियों पर मारपीट और कपड़े फाड़ने का आरोप लगाया. वहीं एसओ का कहना था कि विधायक ने ही सबसे पहले हाथ उठाया था.
इधर, सीएम की ओर से ट्वीट करके कहा गया, 'जनपद अलीगढ़ में माननीय विधायक के साथ हुई घटना के संबंध में डीजीपी को प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. संबंधित थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है. ASP (ग्रामीण) का स्थानांतरण किया जा रहा है. IG अलीगढ़ को इस संबंध में कल तक आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं.'
अखिलेश यादव
पूर्व CM अखिलेश यादव ने कसा बीजेपी पर तंज
अखिलेश ने लिखा भाजपा के राज मैं प्रदेश का हाल ये है की स्वयं भाजपा के ही विधायक पुलिस के द्वारा मर पीट का शिकार होने का आरोप लगा रहे है। इस मामले की जाँच होनी चाहिए और इस सच की भी आखिर विधायक जी ने ऐसा क्या कह दिया दिया की मर्यादा की साडी सीमाएं टूट गई
website, watch live tv coverages latest khabar, breaking news in uttar pradesh, lalitpur live tv, mahroni live tv, madawara live tv, jhansi live, hindi news hindi samachar, india, up, world, sport, business, film, education, crime, best khabar, aaj ki taja khabar, election, politics, orgnigation,
Comentários