top of page

Big Breaking News :पुलिस विभाग में 16 हजार से ज्यादा पदों पर नियुक्ति, दिसंबर-जनवरी में परीक्षा

विभाग में अन्य 9495 पदों पर भर्ती के लिए टेक्निकल एसेसमेंट की प्रक्रिया भी तेज हो गई है. जिसमें सिविल पुलिस में दरोगा के 9027, पीएसी प्लाटून कमांडर के 445 और फायर मैन के 23 पद शामिल हैं.




लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने विभाग में 16 हजार से अधिक पदों पर भर्ती कराने की तैयारी कर ली है. बोर्ड ने जेल वार्डर, घुड़सवार पुलिस आरक्षी व अग्निशमन विभाग में फायरमैन के 5805 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा की डेट घोषित कर दी. इन पदों पर लिखित परीक्षा 19 दिसंबर और 20 दिसंबर, 2020 को आयोजित कराई जाएगी. पदों में जेल वार्डर के 3638, घुड़सवार पुलिस के 102 और फायर मैन के 2065 पद शामिल हैं. 


इसके अलावा विभाग में अन्य 9495 पदों पर भर्ती के लिए टेक्निकल एसेसमेंट की प्रक्रिया भी तेज हो गई है. जिसमें सिविल पुलिस में दरोगा के 9027, पीएसी प्लाटून कमांडर के 445 और फायर मैन के 23 पद शामिल हैं. बता दें कि सब इंस्पेक्टर मिनिस्टिरियल, स्टेनो और अकाउंटेंट के 1399 के पदों पर सीधी भर्ती के लिए टेंडर की प्रक्रिया अभी जारी है.

गौरतलब है कि बोर्ड ने सितंबर में ही भर्ती परीक्षा कराने की योजना बनाई थी लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते परीक्षाएं नहीं हो पाई थी. फिलहाल बोर्ड की कोशिश है कि इन सभी परीक्षाओं को दिसंबर से जनवरी तक करा ली जाएं.

 
 
 

Comments


  • UP NO1 VOICE NEWS
  • Facebook
  • UP NO1 VOICE NEWS
  • UP NO1 VOICE NEWS
  • Twitter
  • RSS
  • iTunes
  • Amazon
  • UP NO1 VOICE NEWS
bottom of page