CM योगी आदित्यनाथ ने दी तिरंगे को सलामी
- UP NO1 VOICE NEWS
- 15 अग॰ 2020
- 2 मिनट पठन
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) आज (शनिवार) राजधानी लखनऊ में हैं. उन्होंने विधानसभा परिसर में ध्वजारोहण किया.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) आज (शनिवार) राजधानी लखनऊ में हैं. उन्होंने विधानसभा परिसर में ध्वजारोहण किया.
लखनऊ:
देश आज (शनिवार) 74वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) मना रहा है. देशवासियों के आजादी का जश्न मनाते हुए तमाम तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. अलग-अलग क्षेत्रों की हस्तियां व राष्ट्राध्यक्ष पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सहित 130 करोड़ भारतीयों को स्वाधीनता दिवस की बधाई दे रहे हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) आज राजधानी लखनऊ में हैं. उन्होंने विधानसभा परिसर में ध्वजारोहण किया.
यूपी विधानसभा परिसर में आज स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम रखा गया था. न्यूज एजेंसी ANI ने सीएम योगी के तिरंगा फहराने का वीडियो ट्वीट किया है. वीडियो में सीएम योगी केसरिया रंग के परिधानों के साथ इसी रंग की पगड़ी पहने दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने सफेद रंग का मास्क लगाया हुआ है. वीडियो में राष्ट्रगान के दौरान वह सलामी देते नजर आ रहे हैं. सीएम के साथ सचिवालय के कई अधिकारी भी दिखाई दे रहे हैं.
बता दें कि सभी राज्यों के मुख्यमंत्री आज राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए दिखाई दिए. पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देशवासियों को संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने 'नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन' योजना की शुरुआत की. प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, 'जब कोरोना शुरू हुआ था, तब हमारे देश में कोरोना टेस्टिंग के लिए सिर्फ एक लैब थी. आज देश में 1,400 से ज्यादा लैब हैं. आज से देश में एक और बहुत बड़ा अभियान शुरू होने जा रहा है. ये है नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन. नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन, भारत के हेल्थ सेक्टर में नई क्रांति लेकर आएगा.'
Comments