कौशाम्बी में बिकरू कांड जैसी वारदात, हमले में दरोगा घायल, छीन ले गए पिस्टल
- UP NO1 VOICE NEWS
- 13 अग॰ 2020
- 2 मिनट पठन
हमले में एक सिपाही और एक दारोगा घायल हो गए. ग्रामीण दारोगा की पिस्टल छीनकर फरार हो गए. ये घटना कड़ा धाम के कछुआ गांव की है.
दबिश देने गई पुलिस टीम पर हमला
घटना कड़ा धाम के कछुआ गांव की
उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी में पुलिस टीम पर हमला हुआ है. ये हमला तब हुआ जब पुलिस दबिश देने गई थी. पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए गई थी. हमले में एक सिपाही और एक दारोगा घायल हो गए. ग्रामीण दारोगा की पिस्टल छीनकर फरार हो गए. ये घटना कड़ा धाम के कछुआ गांव की है.
घटना की जानकारी मिलने पर एएसपी मौके पर पहुंच गए हैं. पुलिस हमलावरों और रिवाल्वर की तलाश में जुटी है. पुलिस बुधवार रात करीब आठ बजे सैनी क्षेत्र के कछुआ गांव में चोरी के एक मामले में दबिश देने गई थी. बताया जा रहा है कि दबिश को लेकर पुलिस पार्टी से ग्रामीणों की बहस हो गई. विवाद बढ़ने पर ग्रामीणों ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया. चोरी के आरोपी को पकड़ने गई थी पुलिस पुलिस कौशांबी के सैनी कोतवाली इलाके में चोरी के आरोपी को पकड़ने गई थी. इस दौरान पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. हमले में घायल दोनों पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमलावरों ने दारोगा की सर्विस रिवाल्वर और मोबाइल फोन को भी छीन लिया.
पुलिस टीम पर हमले की जानकारी होने पर महकमे में हड़कंप मच गया. कई थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. ताबड़तोड़ छापेमारी की गई. इस दौरान तीन महिला समेत एक युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस ने छीनी गई रिवाल्वर भी बरामद करने का दावा किया है.
बिकरू गांव में पुलिस टीम पर हुआ था हमला
बता दें कि बीते महीने कानपुर के बिकरू गांव में भी पुलिस टीम पर हमला किया था. यहां पर गैंगस्टर विकास दुबे को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला किया गया था, जिसमें 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे.
इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी विकास दुबे फरार हो गया था. करीब एक हफ्ते बाद उसे मध्य प्रदेश के उज्जैन से पकड़ा गया था. उज्जैन से कानपुर लाते वक्त यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में उसे मार गिराया था.
website, watch live tv coverages latest khabar, breaking news in uttar pradesh, lalitpur live tv, mahroni live tv, madawara live tv, jhansi live, hindi news hindi samachar, india, up, world, sport, business, film, education, crime, best khabar, aaj ki taja khabar, election, politics, orgnigation,
Comments