इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम खडरूआ के पास ग्वालियर रोड पर शुक्रवार 3: बजे बाइक एवं ऑटो कि आपने की आमने-सामने की टक्कर में बाइक पर सवार दो लोगों में से एक की मौके पर ही मौत बाइक पर बैठा दूसरा की ग्वालियर जाते समय रास्ते में मौत हुई है ऑटो चालक गोपाल पुत्र मूलचंद प्रजापति निवासी डबरा का भी दतिया में इलाज चल रहा है
फरियादी अवतार दास ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि हार्वेस्टर की कटाई कर पैसा इकट्ठा कर पंजाब जाने के लिए मेरा भाई सितार दास पुत्र रघुवीर दास उम्र 47 वर्ष निवासी गोविंद नंद नगरी जिला संगरूर पंजाब एवं सतपाल दास निवासी चिलडी थाना अलीगढ़ पंजाब बाइक से जा रहे थे तभी खड़रूआ के पास ऑटो ने लापरवाही से टक्कर मार दी जिससे मेरा भाई सितार दास की मौके पर ही मृत्यु हुई थी
एवं सतपाल गंभीर रूप से घायल होने के कारण ग्वालियर रेफर किया गया था जिसकी रास्ते में मौत हुई पुलिस ने दोनों का पीएम कराकर परिजनों के सुपुर्द किया एवं मृतक के पास पाई गई 99 हजार 6सौ40 रुपए भी मृतक के भाई को सुपुर्द किए मग कायम कर विवेचना में लिया है में मौत
इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम खडरूआ के पास ग्वालियर रोड पर शुक्रवार 3: बजे बाइक एवं ऑटो कि आपने की आमने-सामने की टक्कर में बाइक पर सवार दो लोगों में से एक की मौके पर ही मौत बाइक पर बैठा दूसरा की ग्वालियर जाते समय रास्ते में मौत हुई है
ऑटो चालक गोपाल पुत्र मूलचंद प्रजापति निवासी डबरा का भी दतिया में इलाज चल रहा है फरियादी अवतार दास ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि हार्वेस्टर की कटाई कर पैसा इकट्ठा कर पंजाब जाने के लिए मेरा भाई सितार दास पुत्र रघुवीर दास उम्र 47 वर्ष निवासी गोविंद नंद नगरी जिला संगरूर पंजाब एवं सतपाल दास निवासी चिलडी थाना अलीगढ़ पंजाब बाइक से जा रहे थे
तभी खड़रूआ के पास ऑटो ने लापरवाही से टक्कर मार दी जिससे मेरा भाई सितार दास की मौके पर ही मृत्यु हुई थी एवं सतपाल गंभीर रूप से घायल होने के कारण ग्वालियर रेफर किया गया था
जिसकी रास्ते में मौत हुई पुलिस ने दोनों का पीएम कराकर परिजनों के सुपुर्द किया एवं मृतक के पास पाई गई 99 हजार 6सौ40 रुपए भी मृतक के भाई को सुपुर्द किए मग कायम कर विवेचना में लिया है
Comments