top of page

लाक डॉउन का कड़ाई से पालन करने सड़क पर उतरी डिप्टी कलेक्टर, गाड़ी से उतर कर दुकान खुली पाए जाने पर क



-----------------------------------------------------

दतिया।


शनिवार और रविवार टोटल लाक डॉउन है।


कलेक्टर संजय कुमार के निर्देशन में सुबह से ही लॉक डाउन का कड़ाई से पालन कराने सड़कों पर उतरी डिप्टी कलेक्टर सुश्री दीपशिखा ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में किया भ्रमण।


डिप्टी कलेक्टर ने शहर में बेवजह घूम रहा है लोगों को लगाई फटकार लगाते हुए कहा कि आप लोग अपने घरों पर रहें और सुरक्षित रहे माक्स का उपयोग करें।


वे वजह घर से ना निकले नहीं तो आप के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


शहर में भ्रमण के दौरान दुकान खुली पाए जाने पर बस स्टैंड पर डिप्टी कलेक्टर सुश्री दीपशिखा ने खुद लगाई जाकर फटकार, बाजारों में खुली दुकाने करवाई बंद, खुली दुकानों और बाजार में मची अफरा-तफरी, जिसके बाद जाकर कहीं बंद की लोगों ने दुकाने वहीं डिप्टी कलेक्टर ने दी समझाइश की दुकान खुली तो कड़ी कार्रवाई होगी।

 
 
 

Commenti


  • UP NO1 VOICE NEWS
  • Facebook
  • UP NO1 VOICE NEWS
  • UP NO1 VOICE NEWS
  • Twitter
  • RSS
  • iTunes
  • Amazon
  • UP NO1 VOICE NEWS
bottom of page