दतिया। ब्रेकिंग। भांडेर पुलिस ने पकड़ा अंतर्राज्यीय शांतिर चोर मुरारी राजपूत।UP NO1 VOICE NEWS10 अप्रैल 20211 मिनट पठनअंतर्राज्यीय शांतिर चोर मुरारी राजपूत।भांडेर पुलिस ने पकड़ा अंतर्राज्यीय शांतिर चोर मुरारी राजपूत। मुखबिर की सूचना पर बगदा रोड से हुई आरोपी की गिरफ्तारी।भांडेर में अंग्रेजी शराब की दुकान और चित्रकूट में रिंकू मोबाइल शॉप की चोरी का हुआ खुलासा। आरोपी के कब्जे से 60 लीटर कच्ची शराब, एक 315 बोर का कट्टा, एक कारतूस, एक पेटी आरसी विस्की, 4 हजार रुपए की नगदी और 8 मोबाइल बरामद। आरोपी के खिलाफ उत्तरप्रदेश के चिरगांव, बड़ागांव और भांडेर थाने में दर्ज है कई मामले। विछोदना ग्राम का रहने वाला है अंतर्राज्यीय चोर मुरारी राजपूत। भांडेर थाना प्रभारी विजय लोधी की कार्यवाही।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महरौनी में अव्यवस्थाओं का बोलबाला, पैसों कि खातिर जान से खेलती स्टाफ नर्स।परिवारजनों ने स्टाफ नर्स पर लगाया पैसे मांगने का आरोप।
Comments