top of page

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महरौनी में अव्यवस्थाओं का बोलबाला, पैसों कि खातिर जान से खेलती स्टाफ नर्स।परिवारजनों ने स्टाफ नर्स पर लगाया पैसे मांगने का आरोप।

ललितपुर ब्यूरो /(सुरेंद्र कुमार) जिला ललितपुर से करीब 35 किलो मीटर कि दूरी पर महरौनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महरौनी में मरीजों के साथ पैसों के लिए उनकी जान से भी खेलना कोई बड़ी बात नहीं हैं, यहां का स्टाफ चंद पैसों के लिए आमजन गरीबों कि जान से आंख मिचौली करने से भी परहेज़ नहीं करते। वहीं हम आपको बता दें कि महरौनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महरौनी में आए दिन गरीबों से पैसे मांगने के आरोप लगने एक आम बात है। करीब एक माह पहले जिस स्टाफ नर्स अनीता सेन पर पैसा मांगने के आरोप लगाए गए हैं। उसी स्टाफ नर्स अनीता सेन उस समय के चिकित्सा अधीक्षक पर शोषण करने आरोप लगाए थे और विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया था, जिसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महरौनी में एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए कहा था कि चिकित्सा अधीक्षक सिद्धार्थ जैन आए दिन हम लोगों का शोषण कर रहे हैं जिस कारण स्टाफ नर्स ने विषाक्त पदार्थ का सेवन किया है। सिद्धार्थ जैन के अनुसार – डॉ सिद्धार्थ जैन ने इस मामले में कहा था कि उक्त स्टाफ नर्स प्रसूता वार्ड में गरीबों से पैसा लूटने का कार्य करती है जिस कारण स्टाफ नर्स अनीता कि जगह बदल दी गई थी जिस कारण यह हाइवोल्टेज ड्रामा किया जा रहा है। इन लोगों का केवल एक ही मतलब है कि यह आमजन और गरीबों को किसी भी प्रकार से अपनी लूट का साधन बनाती रहें और कोई इनके विरोध में आवाज ना उठाए इसलिए यह रणनीति अपना कर हमें यह से हटाने के लिए यह खेल रचा गया था। प्रसूता कि सास वती के अनुसार– महरौनी निवासी वती परिहार ने आरोप लगाते हुए बताया कि जब वह अपनी बहु को सामुदायिक स्वास्थ्य महरौनी केंद्र लेकर पहुंची तब स्टाफ नर्स ने उन्हें अंदर तो लिया लेकिन उसके ऐवज में पैसे मांगने कि बात कहने लगी, जिस पर प्रसूता कि सास ने कहा कि मेम हमारे पास पैसे नहीं हैं और हम ग़रीब आदमी हैं तब स्टाफ नर्स अनीता सेन और साथ के एनी स्टाफ ने कहा कि यदि आप पैसे देंगे तो यहां पर प्रसूता को भर्ती किया जायेगा और यदि नहीं पैसे दोगी तो हम उनको रिफर कर देंगे, जिसके बाद प्रसूता कि मां ने अपने लड़के को पैसे लाने कि बोला और स्टाफ नर्स को पैसे दिए, जिसके बाद प्रसूता कि डिलेवरी कराई गई, और प्रसूता ने एक बच्चे को जन्म दिया। बच्चे के जन्म देने के बाद निछार के रुप में भी मांगे पैसे – वहीं प्रसूता कि सास ने बताया कि जब बच्चे ने जन्म लिया तब हम अपनी बहु को ले जाकर अंदर पलंग पर लिटाने ले गए और उसके बाद जब बच्चे को उठाने के लिए पहुंचे तब कर्मचारियों ने निछार के रुप में भी पैसे मांगने लगे और उस समय समस्त स्टाफ ने करीब 5 हजार के लगभग रुपया लिए। बच्चे के पिता के अनुसार – बच्चे के पिता ने आरोप लगाया कि बच्चे के होने समय करीब चार से पांच हजार रूपए लिए गए जिस कारण बच्चे कि कोई देख रेख नहीं कि गई, जबकि मम्मी ने कहा भी है की बच्चा मुंह नहीं बोल रहा तब नर्स ने थप्पड़ मारे तब बच्चा रोने लगा और उसके बाद फिर पैसों कि मांग करने लगे जिसमें बाद में भी कहा गया कि बच्चा मुंह नहीं बोल रहा है तब अनीता सेन ने कहा कि बच्चा लुंजट गया है जिससे नहीं बोल रहा वह बाद में बोलने लगेगा और इसी बीच बच्चे कि जान चली गई केवल पैसों के कारण। नर्स पर आरोप प्रत्यारोप का दौर हमेशा चलता रहा है मगर नर्स पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं कि गई आखिर क्यों? जबकि सिद्धार्थ जैन ने भी यही कहा था कि उक्त स्टाफ नर्स मरीजों से इलाज के नाम पर पैसा लेने का कार्य करती है जिस कारण उसकी ड्यूटी अन्य जगह लगाई गई थी जिस कारण यह हाइ बोलटेज ड्रामा किया गया है जिससे यह अपने मनमर्जी के अनुसार कार्य करती रहे।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महरौनी में अव्यवस्थाओं का बोलबाला, पैसों कि खातिर जान से खेलती स्टाफ नर्स।परिवारजनों ने स्टाफ नर्स पर लगाया पैसे मांगने का आरोप।
  • UP NO1 VOICE NEWS
  • Facebook
  • UP NO1 VOICE NEWS
  • UP NO1 VOICE NEWS
  • Twitter
  • RSS
  • iTunes
  • Amazon
  • UP NO1 VOICE NEWS
bottom of page